आम आदमी के रोजाना के संघर्ष और ज़िन्दगी की तस्वीर बयां करती फिल्म आमदनी अठन्नी खर्चा रूपया तो आपने देखी ही होगी. यह कॉमेडी फिल्म 2001 में रिलीज़ हुई थी. फिल्म में जोनी लीवर जैसे कलाकारों ने ज़बरदस्त कॉमेडी की थी और यह फिल्म दर्शकों को बहुत पसंद आई थी. फिल्म को लगभग 18 साल हो चुके है और आज इसके कलाकार भी काफी बदल चुके है. आज हम आपको उन्ही की तस्वीरें दिखाने जा रहे है जिससे आपको पता चलेगा की आखिर वे इन 18 साल में कितना बदल चुके है.
1. चंद्रचूड़ सिंह [ रवि]
2. विनय आनंद [ विजय]
3. ईशा कोप्पिकर [ अंजलि]
4. जॉनी लीवर [अप्पू खोटे]
5. तबु [ मीणा]
6. केतकी दवे [ विमला]
7. जूही चावला [ झुमरी]
8. गोविंदा [ भीष्म]