आपने भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाजो की लाइफस्टाइल और कारों के बारे में तो सुना होगा लेकिन क्या आप जानते है भारत के ये स्टार बल्लेबाज कोनसे फोन इस्तेमाल करते है. आज मार्केट में महंगे फ़ोनों की कोई कमी नहीं और ज़ाहिर है ये क्रिकेटर्स के फ़ोन भी कुछ खास ही होंगे. तो आइये जानते है भारत का कोनसा खिलाडी किस फ़ोन का इस्तेमाल करता है.
1.विराट कोहली
भारतीय टीम के कप्तान कोहली सबसे महंगा फ़ोन इस्तेमाल करते है. कोहली इस समय हाल ही में iPhone द्वारा लांच किया गया iPhone X फोन यूज करते हैं. जिसकी कीमत इस समय 1.02 लाख है.
2. सचिन तेंदुलकर
विराट कोहली की तरह ही सचिन तेंदुलकर भी iPhone कंपनी का आईफोन 7एस फोन यूज करते हैं. इसकी कीमत मार्केट में इस समय ₹65000 है.
3.युवराज सिंह
भारतीय टीम के इस हरफनमौला के आज भी करोडो फैन है. विश्व कप में युवराज सिंह ने छह गेंदों पर छह छक्के लगाए थे. युवराज सिंह भी इस समय iphone 7 चलाते हैं.
4. रोहित शर्मा
भारतीय टीम के हिटमैन एप्पल का फ़ोन इस्तेमाल नही करते. वह Samsung द्वारा बनाया गया अब तक का सबसे महंगा फोन सैमसंग गैलेक्सी एस8 चलाते हैं. जिसकी कीमत 54000 हजार है.
5. महेंद्र सिंह धोनी
महेंद्र सिंह धोनी की सादगी के बारे में तो सभी जानते है. और आप इनके फ़ोन के बारे में जानकर भी चौंक सकते है. ग्लैमर और स्टाइलिश होने से दूर महेंद्र सिंह धोनी इस समय ब्लैकबेरी का z3 फोन यूज करते हैं. मार्केट में इस फोन की कीमत मात्र 9500 है.